लातेहार : अति व्यस्त बाइपास चौक में ट्रैफिक पुलिस रखने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. लोगों का कहना है कि बाइपास चौक से चार रास्ते निकलते हैं.
रांची–मेदिनीनगर के सभी यात्री बस एवं भारी वाहनों का परिचालन इसी रास्ते से होता है. ट्रैफिक पुलिस के नहीं रहने से यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.