28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी योजनाओं का जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायें : डीसी

प्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रही सभी योजनाओं का जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. उपायुक्त के निर्देश पर मनरेगा, आइएपी, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदि की जांच पदाधिकारियों से करायी जा रही है. पांच जनवरी को बरवाडीह प्रखंड के सभी 16 […]

प्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रही सभी योजनाओं का जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. उपायुक्त के निर्देश पर मनरेगा, आइएपी, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदि की जांच पदाधिकारियों से करायी जा रही है. पांच जनवरी को बरवाडीह प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं की सघन जांच की गयी. जांच टीम में शामिल स्थापना उप समाहर्ता प्रिंस गोडवीन कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद जायसवाल, कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो व पुष्कर सिंह मुंडा द्वारा मोरवाई कला, लात, पोखरीकला एवं केचकी पंचायत की योजनाओं का जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है. उपायुक्त ने शेष पंचायतों की योजनाओं का जांच प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कई योजनाओं का काम असंतोषजनकप्राप्त प्रतिवेदन में मोरवाई कला पंचायत में मनरेगा के तहत ज्ञानी सिंह के सिंचाई कूप (योजना संख्या 05/12-13), राजू सिंह का इंदिरा आवास, लात पंचायत में विनोद लकड़ा का इंदिरा आवास, जुल्फन सिंह का इंदिरा आवास, बीआरजीएफ के तहत लालदेव उरांव के घर से बंशी उरांव के घर तक पीसीसी योजना में कार्य की गुणवत्ता व निर्माण को असंतोषजनक बताया गया है. उपायुक्त ने सभी 16 पंचायतों से प्रतिवेदन आने के पश्चात प्रतिवेदनों में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. कहा है कि अनियमितता पाये जाने पर निलंबन एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें