बालूमाथ : बालूमाथ थाना अंतर्गत एन एच 99 पर ग्राम गोनिया के पास एक बराती टेंपो पलटने से दो की मौत हो गयी. जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना क्षेत्र के खपिया ग्राम निवासी कैलाश साव अपनी पुत्री की शादी नगर मंदिर मे करा कर वापस घर लौट रहा था.
गोनिया में तीखे मोड़ के समीप पहुंचते ही टेंपो असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टेंपो पर सवार भोला साव (ग्राम रामकुंडा) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. लड़की के पिता कैलाश साव का रिम्स रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी.
गंभीर रूप से घायल उर्मिला देवी, प्रिया कुमारी (जोरी), शांति देवी (कस्को), हेमलाल साव (पगार) का इलाज बालूमाथ अस्पताल में डॉ विजय लकड़ा व डॉ एजी लकड़ा द्वारा किया गया. दूसरी घटना में मोटरसाइकिल से बालूमाथ आ रहे रवि रंजन प्रभात (ग्राम डाढ़ा) गोनिया के समीप अनियंत्रित होकर गिर जाने के कारन गंभीर रूप से घायल हो गये उनका इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है.
घर में आग लगी, 50 हजार का नुकसान : बालूमाथ
बालूमाथ थाना क्षेत्र के ग्राम धाधु के एकराम मियां के घर में अचानक आग लग जाने से घर में रखे 50000 की संपत्ति जल कर नष्ट हो गये. आग लगने के बाद इसकी सूचना अभिजीत ग्रुप को दी गयी. वहां से दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया. मकान मालिक ने अंचलाधिकारी से तत्काल मुआवजे की मांग की है.