19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला जब्ती मामले में तीन नामजद अभियुक्त, फरार

चंदवा : शनिवार को पुलिस ने एनएच-75 के किनारे देवनद पुल के समीप से 42 टन कोयला जब्त किया था. तत्काल डिपो लाइसेंस, पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य कागजात नहीं दिखाये जाने के कारण कोयला जब्त कर थाना परिसर लाया गया. इस मामले में कांड संख्या 140/14 दिनांक 7 दिसंबर 2014 की धारा 379, […]

चंदवा : शनिवार को पुलिस ने एनएच-75 के किनारे देवनद पुल के समीप से 42 टन कोयला जब्त किया था. तत्काल डिपो लाइसेंस, पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य कागजात नहीं दिखाये जाने के कारण कोयला जब्त कर थाना परिसर लाया गया. इस मामले में कांड संख्या 140/14 दिनांक 7 दिसंबर 2014 की धारा 379, 411, 468, 471, 34 भादवि व 21 एमएम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनमें मो तसलीम (अमला टोली, लोहरदगा), मो वहाब (कामता) व जमीन मालिक मो मुश्ताक (तिलैयाटांड़, चंदवा) शामिल हैं. सूत्र बताते हैं कि उक्त स्थान पर करीब 200 टन कोयला था. एक रात में करीब 100 टन कोयला बाहर भेज दिया गया. जब्ती के वक्त पुलिस को महज 42 टन कोयला हाथ लगा. खबर लिखे जाने तक तीनों अभियुक्त फरार बताये गये. फर्जी चालान से जाता था कोयला इस संबंध में थानेदार उपेंद्र मंडल ने बताया कि उक्त स्थान पर सिकनी कोल प्रोजेक्ट का कोयला लाकर भंडारण किया जाता था. इसके बाद चोरी का कोयला मिला कर फर्जी कागजात के सहारे बाहर भेजने का अवैध कारोबार किया जा रहा था. कई खामियां हैं, जिन पर जांच चल रही है. छापामारी एसपी के निर्देश पर की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें