संदर्भ : लाई- बंदुआ कांड
लातेहार. चुनाव कार्य में लगे आठ ट्रैक्टरों को माओवादियों ने फूंक डाला. घटना के तीसरे दिन ट्रैक्टरों पर लदे गैस सिलिंडर समेत शेष बचे ट्रैक्टरों के पुरजो को भी हल्का विस्फोट करके उड़ा डाला. घटना के चार दिनों बाद भी पुलिस घटना स्थल लाई-बंदुआ नहीं पहुंची. पुलिस के खुफिया तंत्रों ने माओवादियों के इलाके में सक्रिय होने की सूचना दी है और पुलिस सतर्कता बरत रही है. हालांकि घटना के दूसरे दिन तीन ट्रैक्टर जो चालू हालत में थे, उन्हें मालिकों ने ले आया है. लेकिन जो चालू नहीं होने लायक थी,२ वह घटना स्थल पर ही पड़ी थी.