लातेहार : शहर में सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण शहर के किसी भी भाग में सब्जी विक्रेता नजर नहीं आये. देहातों से बेचने वाले किसानों को सब्जी विक्रेता संघ के नेताओं ने सब्जी नहीं बेचने दिया.
हड़ताल के कारण लातेहार शहर के कई घरों में लोग भोजन बिना सब्जी ही खाने को विवश रहे. दुकानों में बिकने वाले आलू एवं प्याज पर लोगों ने तो काम चलाया. लेकिन शुक्रवार से लातेहार शहर के विभिन्न राशन दुकानों में भी आलू-प्याज का स्टॉक शून्य हो जायेगा.
मालूम हो कि लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अबु इमरान ने गत सोमवार एवं मंगलवार को विशेष अभियान चला कर अतिक्रमित क्षेत्र से दुकानें हटाने का आदेश निर्गत किया था. सब्जी विक्रेताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर नया बाजार उपलब्ध कराने की मांग की है.
हड़तालियों का नेतृत्व भाकपा नेता श्रवण पासवान कर रहे हैं. विक्रेताओं में रवींद्र कुमार, मनोज प्रसाद, कपिलदेव पासवान, बबलू साव, विक्रम कुमार, विजय प्रसाद आदि ने शहर में प्रदर्शन करके अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है.