1 लेट-2- प्रेस वार्ता में जानकारी देते उपायुक्त मुकेश कुमार.फ्लायर…झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम होंगेसभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा भाग लेंगेहस्ताक्षर अभियान, पेंटिंग, रंगोली, खो-खो, कुरसी रेस व दौड़ का आयोजन16 नवंबर को सभी विद्यालयों में बाल संसद होगा 20 नवंबर को मतदान जागरूकता को लेकर कैंडल मार्चसभी सरकारी पत्र व विज्ञप्तियों में लातेहार का अरमान, होगा शत प्रतिशत मतदान, काली स्याही लगाना है, इवीएम दबाना है… स्लोगन का प्रयोगप्रतिनिधि, लातेहारझारखंड स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को जिला स्टेडियम में वोट फोर लातेहार मेला का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि मेले में जिला के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा भाग लेंगे. इसमें हस्ताक्षर अभियान के अलावा पेंटिंग, रंगोली, खो-खो, कुरसी रेस व 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा. जबकि 16 नवंबर को सभी विद्यालयों में बाल संसद का आयोजन किया जायेगा. विषय गैर राजनीतिक होगा. मुख्यत: लोकतंत्र का महत्व और मतदान क्यों आवश्यक है विषय पर चर्चा आयोजित की जायेगी. 20 नवंबर को जिला में मतदान जागरूकता हेतु कैंडल मार्च निकाला जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि मतदान के संबंध में अपना विचार (मतदान क्यों आवश्यक है) प्रकट करने हेतु जिले के विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए दो हजार लिफाफा उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें छात्र अपने विचार लिख कर उपायुक्त को प्रेषित करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी प्रखंड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी होगा. लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए सभी सरकारी पत्र एवं प्रेस विज्ञप्तियों में लातेहार का है अरमान, होगा शत-प्रतिशत मतदान एवं काली स्याही लगाना है, इवीएम दबाना है…स्लोगन का प्रयोग किया जायेगा.
लीड …वोट फोर लातेहार मेला 15 को
1 लेट-2- प्रेस वार्ता में जानकारी देते उपायुक्त मुकेश कुमार.फ्लायर…झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम होंगेसभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा भाग लेंगेहस्ताक्षर अभियान, पेंटिंग, रंगोली, खो-खो, कुरसी रेस व दौड़ का आयोजन16 नवंबर को सभी विद्यालयों में बाल संसद होगा 20 नवंबर को मतदान जागरूकता को लेकर कैंडल मार्चसभी सरकारी पत्र व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement