21 लेट-6- बरामद लकड़ी का सामान.डीएफओ ने तरवाडीह ग्राम में की छापामारीग्रामीणों ने डीएफओ पर बक्सा का ताला तोड़ने का आरोप लगाया, डीसी को ज्ञापन सौंपालातेहार. वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी तथा बफर एरिया के वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रेमजीत आनंद ने थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव के आठ घरों में छापामारी की. डीएफओ प्रियदर्शी ने बताया कि गांव में लकड़ी की तस्करी की सूचना पर छापामारी की गयी. छापामारी में कुल 49 अदद विभिन्न प्रकार की लकड़ी बरामद की गयी. जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है. इस संबंध में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें कृष्णा प्रसाद, राजेश प्रसाद, बटकु मियां व संजय कुमार का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार छापामारी के दौरान ग्रामीणों एवं वन कर्मियों के बीच काफी नोक-झोंक हुई. ग्रामीणों ने वन अधिकारियों पर जबरन घर में घुसने एवं बक्सा का ताला तोड़ कर रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया है. बाद में ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. जिसमें डीएफओ ममता प्रियदर्शी पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.डीएफओ ने इनकार कियाग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप के संबंध में पूछे जाने पर डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने साफ इनकार किया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ किसी प्रकार की नोक-झोंक की घटना से भी इनकार किया है.
BREAKING NEWS
50 हजार की लकड़ी बरामद, चार पर प्राथमिकी
21 लेट-6- बरामद लकड़ी का सामान.डीएफओ ने तरवाडीह ग्राम में की छापामारीग्रामीणों ने डीएफओ पर बक्सा का ताला तोड़ने का आरोप लगाया, डीसी को ज्ञापन सौंपालातेहार. वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी तथा बफर एरिया के वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रेमजीत आनंद ने थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव के आठ घरों में छापामारी की. डीएफओ प्रियदर्शी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement