28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीखने की कोई उम्र नहीं होती : डीसी

17 लेट-2- संबोधित करते उपायुक्तपढ़ेगा लातेहार-बढ़ेगा लातेहार कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ने गांधी इंटर कॉलेज में छात्रों की कक्षा लीप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. पढ़ेगा लातेहार-बढ़ेगा लातेहार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र व समाज के विकास में अहम […]

17 लेट-2- संबोधित करते उपायुक्तपढ़ेगा लातेहार-बढ़ेगा लातेहार कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ने गांधी इंटर कॉलेज में छात्रों की कक्षा लीप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. पढ़ेगा लातेहार-बढ़ेगा लातेहार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र व समाज के विकास में अहम भूमिका होती है. अशिक्षित होने के कारण ही लोग अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं. उपायुक्त गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शांतनु अग्रहरि, जिला शिक्षा पदाधिकारी लौरेंस बा, जिला शिक्षा अधीक्षक एस रमाकांत पांडेय, प्राचार्य डॉ हरि प्रसाद आदि उपस्थित थे. कक्षा लेते हुए उपायुक्त ने इंटर कला के छात्रों को राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, मनोविज्ञान व सामान्य ज्ञान की जानकारी दी. सिंधु घाटी की सभ्यता के संबंध मंे छात्रों से प्रश्न किया और उसका उत्तर बड़े ही सहज एवं सरल तरीके से दिया. उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों का उल्लेख किया. राजनीतिक शास्त्र विषय की चर्चा करते हुए डीइओ ने लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा के सदस्यों के चुनाव के संबंध में जानकारी दी. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के चयन के तरीके बताये. मौके पर उप प्राचार्य सुनील कुमार, व्याख्याता दशरथ प्रसाद, संजय कुमार सिन्हा, दीपक प्रसाद, उषा कुमारी, महेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें