लातेहार : समाहरणालय परिसर स्थित जिला अभियंता कार्यालय में मंगलवार को संवेदकों को टेंडर पेपर (बीओक्यू) खरीदने से रोका गया. जानकारी के अनुसार जिले की कुल 29 योजनाओं के लिए परिमाण विपत्र (बीओक्यू) खरीदने की अंतिम तिथि दो सितंबर निर्धारित थी. मंगलवार को 10-15 की संख्या में अज्ञात लोग जिला अभियंता कार्यालय में घुस गये और संवदकों को बीओक्यू खरीदने से रोकने लगे. निविदा क्रम संख्या एक से चार तक अज्ञात लोगों ने अपने चहेतों को बीओक्यू खरीदने का मौका दिया.
जब अन्य संवेदक बीओक्यू खरीदने लगे, तो उन्हें धमका कर कार्यालय कक्ष से बाहर निकाल दिया गया. जो संवेदक बीओक्यू नहीं खरीद पाये, उन्होंने इसकी शिकायत जिला अभियंता प्रमुख एवं जिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह से की. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस को दी गयी. एसपी के निर्देश पर एएसआइ आरएस सिंह जिला अभियंता कार्यालय पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया.