चंदवा : रविवार की दोपहर बाद हुटाप पंचायत अंतर्गत लुकुइयां गांव से दो पशु चोरी कर जा रहे दो युवकों को ढोंटी गांव के समीप ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की. सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा सदल-बल घटनास्थल पहुंचे.
Advertisement
ग्रामीणों ने दो पशु चोर को पकड़ कर पीटा, एक हुआ गंभीर
चंदवा : रविवार की दोपहर बाद हुटाप पंचायत अंतर्गत लुकुइयां गांव से दो पशु चोरी कर जा रहे दो युवकों को ढोंटी गांव के समीप ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की. सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. आरोपियों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया, […]
आरोपियों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को रिम्स रेफर कर दिया गया. आरोपियों में मो शमीम अंसारी पिता मो इब्राहिम अंसारी व मो शमीम अंसारी पिता सरफुर अंसारी (दोनों पकरियो, चान्हो) शामिल हैं.
पशु मालिक क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि रविवार की दोपहर बाद एक बकरी व एक खस्सी की चोरी किसी ने कर ली. इसकी सूचना उसने फोन पर परिजनों व मित्रों को दी. इधर, पशु की चोरी कर उक्त लोग एक ऑटो (जेएच01डीपी-4923) पर लोड कर चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ होते बरवाटोली की ओर जा रहे थे.
इसी क्रम में ढ़ोंटी-बरवाटोली गांव के समीप शक के आधार पर ग्रामीणों ने ऑटो रुकवाया और दोनों को दबोच लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों का उपचार कराया. बेहतर इलाज के लिए मो शमीम को पुलिस की देखरेख में रिम्स भिजवाया. पुलिस ने ऑटो जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement