बालूमाथ : तेतरियाखांड़ के विस्थापित अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ रहें हैं. अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना गुनाह नहीं है. अगर प्रशासन ऐसे लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाती है या उनका अधिकार छिनने की कोशिश करती है तो आप घबराइये नहीं. सबसे पहला मुकदमा बैद्यनाथ राम पर होगा. उक्त बातें लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने तेतरियाखांड़ कोलयरी परिसर में धरने पर बैठे विस्थापितों के बीच कही.
विधायक सोमवार को तेतरियाखांड़ कोलियरी पहुंच कर एक सप्ताह से धरने पर बैठे विस्थापितों के 11 सूत्री मांगों का समर्थन किया. कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण लोग बेरोजगार हो रहें हैं. रामलाल अग्रवाल कंपनी द्वारा फेज टू साइडिंग का काम लिया गया है. कंपनी अपनी तानाशाही रवैया में अड़ी है.
इससे कई विस्थापित बेरोजगार हो जायेंगे. विस्थापितों की अधिकार की लड़ाई में हम उनके साथ है. मामले को विस में उठायेंगे. जेएमएम के दिलेशर खान ने कहा कि उक्त कंपनी पांच वर्ष में 80 लाख टन कोयला निकाल कर हाइवा से ट्रांसपोर्टिंग करेगी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मजदूर नेता गिरिधारी यादव ने कहा कि सीसीएल प्रबंधक से पूर्व में भी मांग की गयी थी कि उक्त कंपनी का टेंडर रद्द किया जाये.
सीसीएल प्रबंधक ने हमारी मांग नहीं मानी. जब तक हमारी मांग नहीं मानी जायेगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. श्रमिक सहयोग समिति तेतरियाखांड़ के अध्यक्ष सुरेश उरांव ने कहा कि सीसीएल प्रबंधक लोकल सेल के नाम पर महज 15,000 टन प्रति माह कोयला दे रही है. इससे विस्थापितों के करीब 400 ट्रक नहीं चल पायेंगे. उनके परिजन भूखे मरेंगे, लोग बेरोजगार हो जायेंगे. मंच संचालन गंगेश्वर यादव ने किया.
कार्यक्रम को भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप यादव, उपमुखिया रामकुमार यादव, संतोष यादव, श्यामसुंदर यादव, कौलेश्वर गंझू, प्रभुदयाल उरांव, कृष्णा साव, रामकुमार यादव, अयूब आलम ने भी संबोधित किया. मौके पर मनोज यादव, भुवनेश्वर यादव, दयाल यादव, लालदेव प्रसाद, सुनील कुमार, सुरेंद्र साव, हरि साव, सुदामा प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.