महुआडांड़ : सड़क नहीं होने से प्रखंड के टुंगटोली और बेलटोली के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बुधवार को टुंगटोली मिशन स्कूल के छात्रों ने श्रमदान कर दो किलोमीटर सड़क बनायी. छात्रों ने आधा किलोमीटर दूर से नदी से बालू और मिट्टी लाकर स्वयं ही सड़क बनायी. सड़क नहीं होने से ग्रामीणों के साथ-साथ छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता था.
Advertisement
छात्रों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की
महुआडांड़ : सड़क नहीं होने से प्रखंड के टुंगटोली और बेलटोली के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बुधवार को टुंगटोली मिशन स्कूल के छात्रों ने श्रमदान कर दो किलोमीटर सड़क बनायी. छात्रों ने आधा किलोमीटर दूर से नदी से बालू और मिट्टी लाकर स्वयं ही सड़क बनायी. सड़क नहीं होने […]
टुंगटोली में उच्च विद्यालय में लगभग 700 बच्चे अध्ययनरत हैं जो टुंगटोली के अलावा बेलटोली, कापू और परहाटोली गांव से आते हैं. गांव के लोगों और स्कूल के शिक्षक का कहना है कि आवागमन में भारी परेशानी होती है. बरसात में तो गांव के लोग सड़क की खराब हालत के कारण कई दिनों तक मुख्यालय नहीं जा पाते हैं.
गांव के लोगों ने बताया कि सड़क की खराब हालत से प्रखंड के अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधियों को लिखित रूप से अवगत कराया गया है. छात्रा अंजू खाखा ने कहा विद्यालय आने में हमलोग को बहुत परेशानी होती है. सड़क की खराब हालत के कारण विद्यालय समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. हमलोग हर साल बरसात के बाद श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर चलने लायक बनाते हैं.
अधिकारियों को करवाया जा चुका है अवगत
प्राचार्य फलोरा लुगुन ने बताया मुखिया के साथ-साथ प्रखंड के अधिकारी तथा उपायुक्त को इस सड़क की खराब हालत के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. परहाटोली मुखिया अनिता मिंज ने बताया कि गांव तक जाने के लिए खेत में दो किलोमीटर तक सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा अपनी जमीन उपलब्ध करायी गयी है. धान कटने के बाद सरकारी पैसे से सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement