28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मित्रता में कोई भेदभाव नहीं होनी चाहिए : कृष्ण महाराज

नौ दिवसीय श्री भागवत कथा का समापन बारियातू/हेरहंज : बारियातू मुख्यालय स्थित दुर्गा बाड़ी परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री भागवत कथा का समापन सोमवार को हो गया. अंतिम दिन वृंदावन से आये कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण की लीला अपरंपार है. कृष्ण व सुदामा के चरित्र […]

नौ दिवसीय श्री भागवत कथा का समापन

बारियातू/हेरहंज : बारियातू मुख्यालय स्थित दुर्गा बाड़ी परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री भागवत कथा का समापन सोमवार को हो गया. अंतिम दिन वृंदावन से आये कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण की लीला अपरंपार है. कृष्ण व सुदामा के चरित्र पर कहा कि मित्र हो तो सुदामा-कृष्ण जैसा. इस मित्रता से हमें सिख मिलती है कि मित्रता में कोई भेदभाव, अमीरी-गरीबी नहीं होनी चाहिए. मित्र वहीं जो अपने मित्र के कष्ट का निवारण बगैर बताये कर दे.
विजयादशमी को डाढ़ा, फुसलू, बालूभांग, गोलियां, टोंटी, सेहरा, भाटचतरा, अमरवाडीह समेत अन्य सभी पूजा पंडालों में आरती की गयी. धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. प्रतिमा का विसर्जित किया गया. उधर, हेरहंज में भी धूमधाम से शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा संपन्न हो गया. घुर्रे पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की. भोजपुरी गायिका शुभा मिश्रा, रीमा वर्मा व गायक विनय बिहारी ने श्रद्धालुओं को खूब झुमाया. इससे पूर्व सभी पूजा पंडाल से मां दुर्गा की प्रतिमा गाजे-बाजे के साथ विसर्जित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें