21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमानी फीस का विरोध

अभाविप सदस्यों ने आंदोलन का लिया निर्णय बरवाडीह : प्रखंड के आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मुख्यालय के 10+2 राजकीय उच्च विद्यालय में नामांकन के नाम पर लिये जा रहे मनमानी फीस के विरोध में बीडीओ को लिखित मांग पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद के […]

अभाविप सदस्यों ने आंदोलन का लिया निर्णय

बरवाडीह : प्रखंड के आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मुख्यालय के 10+2 राजकीय उच्च विद्यालय में नामांकन के नाम पर लिये जा रहे मनमानी फीस के विरोध में बीडीओ को लिखित मांग पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने उग्र आंदोलन का निर्णय लिया है.

इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य कुमार व अन्य सदस्यों ने बताया कि एक ओर जहां सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा जहां लड़कियों का नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है, वहीं लड़कों को भी सरकारी स्कूली में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई उत्साहवर्धन काम किये जा रहे हैं.

लेकिन बरवाडीह मुख्यालय के 10+2 राजकीय उच्च विद्यालय में नामांकन कराने वाले सभी छात्रों को पहले तो नामांकन फार्म के नाम पर 100 रुपये की वसूली की जा रही है. वही नामांकन के नाम पर भी मनमानी फीस लिया जा रहा है, जबकि न तो नामांकन फार्म का कोई रसीद दिया जा रहा है और न ही नामांकन में लिये जा रहे अन्य पैसे का कोई रसीद दिया जा रहा है.

नामांकन कराने वाले कई छात्राओं की शिकायत पर जब विद्यालय के प्रिंसिपल से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस बाबत कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. छात्राओं की शिकायत पर विद्यार्थी परिषद के सदस्यो ने बरवाडीह बीडीओ दिनेश कुमार को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा लिये जा रहे मनमानी फीस पर अंकुश लगाने की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी : बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि परिषद के सदस्यों ने मनमानी फीस लिये जाने की लिखित शिकायत की है. वहीं कई छात्र छात्राओं ने भी मनमानी फीस लेने की शिकायत की है. छात्रों की शिकायत पर जांच की जा रही है. अगर शिकायत सही मिली तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर उचित कारवाई के लिए लातेहार उपायुक्त को पत्राचार किया जायेगा.वही शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें