टोरी-लोहरदगा-रांची रेल पथ अंतर्गत गुरीटांड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई घटना
Advertisement
खुला हुआ था रेल फाटक, ट्रेन ने ट्रक में मारी टक्कर, एक घायल
टोरी-लोहरदगा-रांची रेल पथ अंतर्गत गुरीटांड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई घटना क्रासिंग पर रात में नहीं रहती किसी की ड्यूटी चंदवा : रेलवे की घोर लापरवाही के कारण गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना हो सकती थी. हुआ यूं कि टोरी-लोहरदगा-रांची रेल पथ (दक्षिण-पूर्व रेलवे) अंतर्गत गुरीटांड़ गांव के समीप गुरुवार के तड़के रेलवे क्रॉसिंग […]
क्रासिंग पर रात में नहीं रहती किसी की ड्यूटी
चंदवा : रेलवे की घोर लापरवाही के कारण गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना हो सकती थी. हुआ यूं कि टोरी-लोहरदगा-रांची रेल पथ (दक्षिण-पूर्व रेलवे) अंतर्गत गुरीटांड़ गांव के समीप गुरुवार के तड़के रेलवे क्रॉसिंग का फाटक खुला था. ट्रक फाटक से गुजर रहे थे. तभी एक मालगाड़ी ने 12 चक्का ट्रक (ओडी14इ-9101) को जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार के तड़के चंदवा-मालहन-मैक्लुस्कीगंज (सीएमएम पथ) पर वाहनों का आवागमन जारी था. गुरीटांड़ रेलवे क्रॉसिंग का फाटक खुला था. ट्रक के चालक कबीर अंसारी (लातेहार) व उपचालक मो आरिफ की मानें तो उनके आगे दो अन्य ट्रक चल रहे थे. वे दोनों ट्रक आराम से रेलवे लाइन पार हो गये. उनकी गाड़ी भी रेलवे लाइन पर आधे से ज्यादा पार हो गयी थी, तभी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर हुई. ट्रक घूम कर समीप ही केबिन से जा टकराया. इस हादसे में चालक घायल हो गया.
चालक ने बताया कि फाटक खुला था, उन्हें थोड़ा भी यकीन नहीं था कि रेलवे लाइन पर ट्रेन आ जायेगी. घटना में ट्रक को काफी क्षति हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया.
गुरुवार की सुबह केबिन पर तैनात रेलकर्मी ने बताया कि यहां सिर्फ 12 घंटे की ड्यूटी है. यह क्रॉसिंग रात भर खुला रहता है. टोरी स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि इस पथ पर रेल परिचालन नहीं होने के कारण उस रेलवे फाटक में रात्रि में किसी की ड्यूटी नहीं लगती. अब सवाल उठता है कि ऐसे में रेल का परिचालन इस पथ पर कैसे हुआ. गौरतलब है कि सीएमएम पथ पर रात भर कोयला लदे ट्रक व हाइवा का परिचालन होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement