बालूमाथ : बालूमाथ–चंदवा एनएच 99 मुख्य पथ पर शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे मकइयाटांड़ पुलिस पिकेट के समीप स्वीफ्ट कार ने पेड़ में धक्का मार दिया. इससे उसमें सवार मकइयाटांड़ निवासी मो मेराज उर्फ राजा खान (16) की मौत हो गयी. जबकि उसका चचेरा भाई आबिद खान उर्फ बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया.
आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक डॉ पुरुषोत्तम द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. मो मेराज ने रास्ते में दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि दोनों भाई स्वीफ्ट कार में सवार होकर बालूमाथ की ओर आ रहे थे. इसी बीच कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकरायी. बालूमाथ थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया.