बरवाहीड में 20 को भाजपा भगाओ गरीब बचाओ रैली
बरवाडीह : बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में 20 फरवरी को भाजपा भगाओ गरीब बचाओ परिवर्तन रैली की तैयारी में भाकपा माले द्वारा पूरे प्रखंड में जनसंपर्क अभियान व बैठकों का आयोजन कर रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है. प्रखंड भाकपा माले द्वारा 20 फरवरी को रैन बसेरा परिसर के मैदान में परिवर्तन रैली का आयोजन किया जायेगा.
इससे पहले भाकपा माले की बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता कन्हाई सिंह ने कहा कि भाजपा से देश के सभी वर्ग के लोग त्रस्त हैं. आने वाले चुनाव में लोग भाजपा से मुक्ति हेतु विकल्प की तलाश में जुटे हैं. कन्हाई सिंह ने कहा कि क्षेत्र के भाजपा विधायक हरेकृष्ण सिंह अपने दो टर्म के कार्यकाल में यहां की भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है.
इसके अलावे माले ने बारीदोहर, बैरे, लात, तनवाई, बरखेता समेत कई गांवों का भ्रमण कर रैली में शामिल होने की अपील की. भाकपा माले के जनसंपर्क अभियान में मंजू देवी, प्रखंड सचिव राजेदं सिंह, घनश्याम राम, लुरूक सिंह, सुदर्शन राम, सुदामा राम,जितेंद्र सिंह समेत माले के कई कार्यकर्ता सक्रिय है.