लातेहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के तत्वावधान में मंडलकारा में आयोजित महिला बंदी व उनके बच्चों के लिए कानूनी सेवाएं विषय पर आयोजित 10 दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर के सातवें दिन प्राधिकार की सचिव अर्चना कुमारी ने कानून की कई जानकारी दी. उन्होंने महिला बंदियों को कानूनी रूप से जागरूक होने की अपील की. श्रीमती कुमारी ने प्राधिकार द्वारा दी जानेवाली नि:शुल्क सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है.
मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी ने महिला बंदियों को महिला व बच्चों के लिए बनाये गये प्रावधानों के बारे में बताया और उसका लाभ उठाने की अपील की. नवनियुक्त पारा लीगल वोलेंटियरों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन डाॅ मुरारी व अधिवक्ता अनिल कुमार ठाकुर ने अपने दायित्व व कर्तव्यों के बारे में बताया. उन्होंने घरेलू महिला उत्पीड़न व वरीय नागरिक एक्ट के बारे में जानकारी दी. मौके पर कारा अधीक्षक मेनसन बरवा व प्रभारी कारापाल अश्विनी कुमार तिवारी उपस्थित थे.