बालूमाथ : टोरी शिवपुर रेल लाइन पर शनिवार की शाम निर्माणाधीन पुल नंबर 27 का पिलर गिर गया. इसमें काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. यह स्थल बुकरु गांव के समीप है. मृत मजदूर गंगेश्वर यादव (45) चतरा के रामपुर गांव का रहने वाला था. जबकि घायल राजेश यादव लावालौंग के सोहर गांव का रहनेवाला है. घायल मजदूर राजेश को रिम्स रेफर कर दिया गया. राॅयल इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड नामक कंपनी पुल का निर्माण करा करा रही थी.
शनिवार की देर शाम पुल का एक पिलर गिर गया, जिस कारण यह घटना घटी. 16 अप्रैल 2018 को भी इसी पुल निर्माण स्थल पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के कारीमाटी गांव के मजदूर नरेश यादव की मौत हो गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. रविवार को पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल लातेहार भेजा जायेगा.