Advertisement
दुख भरे दिन जायेंगे व आयेगी खुशहाली
सरयू को प्रखंड का दर्जा मिलने पर घासीटोला व चोरहा पंचायत के ग्रामीणों में हर्ष गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड के नक्सल प्रभावित घासीटोला पंचायत अंतर्गत सरयू को अलग प्रखंड का दर्जा मिलने पर घासीटोला व चोरहा पंचायत के ग्रामीणों में हर्ष है. सरयू के आसपास के क्षेत्रों से उग्रवादियों का सफाया होने के बाद कई […]
सरयू को प्रखंड का दर्जा मिलने पर घासीटोला व चोरहा पंचायत के ग्रामीणों में हर्ष
गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड के नक्सल प्रभावित घासीटोला पंचायत अंतर्गत सरयू को अलग प्रखंड का दर्जा मिलने पर घासीटोला व चोरहा पंचायत के ग्रामीणों में हर्ष है. सरयू के आसपास के क्षेत्रों से उग्रवादियों का सफाया होने के बाद कई सड़कों का निर्माण होने बाद प्रखंड का दर्जा मिलने पर यहां के ग्रामीण फूले नहीं समा रहे है. एक समय यहां पर नक्सलियों के साम्राज्य कायम था.
मगर सरयू समेत चौपत व बंदुआ में पुलिस पिकेट बनने के बाद नक्सलियों का पैर पूरी तरह से उखड़ चुके है. अलग प्रखंड का दर्जा मिलने पर ग्रामीणों की प्रतिक्रिया, सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकर्ता दीपक प्रसाद ने कहा कि सरयू को प्रखंड बनाये जाने से यहां विकास का काम तेज होगा. शशि कुमार ने बताया कि यहां 20 वर्षों से नक्सलियों का पैठ था, मगर अब अलग प्रखंड बन जाने पर सरयूवासियों को सरकारी कार्यालयों के कार्य के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. मो सोनू ने कहा कि सरयू को गारू व लातेहार जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़कों व पुलों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है.
अब प्रखंड बनने से सरयू विकसित प्रखंड बनेगा. सरयू के विवेक कुमार ने कहा कि सरयू के चारों ओर नदियों पहाड़ों से घिरे होने से चोरहा व घासीटोला के ग्रामीणों को एक समय काफी परेशानी होती थी, मगर अब अच्छे दिन आनेवाले है.
ग्राम प्रधान कृपाल बैंगा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सरयू को अलग प्रखंड बनाये जाने को स्वागत योग कदम बताया है. कल्लू लोहार ने कहा कि सरयू प्रखंड बनने से दुख भरे दिन हटेंगे व क्षेत्र में खुशहाली आयेगी. वीरन प्रसाद व ईश्वर ने बताया कि सड़क व पुलों का निर्माण अंतिम चरण में है. सरयू प्रखंड बनना जरूरी था, उसे सरकार ने पूरा कर दिया. अब सरयू का भाग्य बदलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement