लातेहार : पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर डब्लू यादव (मननचोटाग, लातेहार) व दीपक पांडेय (रिचुघुटा) को हथियारों के साथ सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी जोगियाडीह गांव स्थित निर्माणाधीण रेलवे क्रॉसिंग के पास से हुई. डीएसपी अनुज उरांव ने बताया कि दोनों लेवी वसूलने आये थे.
इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन गोली, छह मोबाइल फोन एवं लेटर पैड मिला है. डब्लू यादव के खिलाफ चंदवा, लातेहार, बालूमाथ व घाघरा में ठेकेदारों से लेवी वसूलने, चंदवा के महुआमिलान में जेसीबी जलाने एवं टोरी रेलवे साइडिंग में फायरिंग करने के मामले दर्ज हैं. दीपक पांडेय जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य है. वह संगठन को हथियार और गोली की आपूर्ति करता था.