डीसी ने पुल का निरीक्षण किया, अनियमितता पायी , कहा
लोहरदगा : लोहरदगा शहर के पतरा टोली शांति आश्रम के पास लगभग 70 लाख रुपये की लागत से बनाये गये पूल में दरार पड़ गयी है. इस पुल का निरीक्षण डीसी परमजीत कौर ने सोमवार को किया. निरीक्षण के क्रम में घटिया निर्माण कार्य देख कर उपायुक्त नाराज हो गयी और वहां मौजूद राजमिस्त्री एवं अन्य लोगों से पूछताछ की.
मालूम हुआ कि इस पुल का निर्माण संवेदक बिहारी जायसवाल के द्वारा लगभग 70 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. पुल निर्माण में घटिया निर्माण सामग्रियों का उपयोग किया गया है. कार्य का स्तर भी काफी घटिया है. पुल कई जगह दब गया है. कई जगह दरारें पड़ गयी हैं. इन्हें ढकने का असफल प्रयास भी किया गया है और दरार पड़ी जगह पर सिमेंट का लेप लगाया गया है. डीसी ने लोहे के रड से कई जगह दबाव दिया तो सिमेंट और बालू गिरने लगा. उन्होंने निर्माण कार्य को काफी घटिया बताया.
निर्माण स्थल के पास से डीसी ने पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को बुलाया. उन्होंने बताया कि वे रांची में हैं. इधर डीसी ने कहा कि घटिया निर्माण कार्य करने वाले संवेदक के साथ-साथ इस कार्य में लगे तकनीकी अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. संवेदक को काली सूची में डाला जायेगा. सरकारी राशि का बंदरबांट करने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा.