शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक का आयोजन
गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ देवराम भगत की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सीओ जुल्फिकार अंसारी, राजस्थ कर्मचारी समेत कई अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. सीओ मो अंसारी ने कहा कि घर में शौचालय होना महिलाओं के लिए इज्जत एवं सम्मान का प्रतीक है. शौचालय नहीं होने से कई बीमारियों से लोग पीड़ित होते हैं.
आज महिलाएं दस बीस पचास हजार के जेवर आभूषण पहनते हैं. दस हजार का मोबाइल रखते हैं, मगर घर में शौचालय नहीं बनाते हैं. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. जागरूक करने के लिए निगरानी कमेटियों का गठन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाये. फिलवक्त प्रखंड के पांच गांवों को सभी की भागीदारी से ओडीएफ घोषित करना सुनिश्चित करना है.
बीडीओ देवराम भगत ने कहा कि प्रखंड में 80 फीसदी शौचालय का निर्माण हो चुका है. कुछ बाकी है. मौके पर एइ प्रभाकर प्रताप मणि, प्रखंड समन्वयक राजीव कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सुशाना बोदरा, स्वयं सेवक, आंगनबाड़ी सेविका मुख्य रूप से उपस्थित थे.
लाटू गांव में शौचालय निर्माण कार्य प्रभावित
लाटू गांव में शौचालय निर्माण का कार्य बूढ़ा नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण प्रभावित हो रहा है. लाटू गांव में बीस शौचालय का निर्माण किया जाना है. लाटू की आंगनबाड़ी सेविका फातिमा टोप्पो ने बताया कि बूढ़ा नदी के कारण शौचालय निर्माण के लिए ईंट व अन्य सामान गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. नदी का पानी सूखने के बाद ही शौचालय निर्माण का सामना पहुंचाया जा सकता है.