21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक आंदोलन से देश में परिवर्तन होगा: महेश्वर साहु

लातेहार: जिला वैश्य संघर्ष मोर्चा, लातेहार की बैठक शहर के मुख्य पथ स्थित होटल राज में जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शौंडिक की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु उपस्थित थे. श्री साहु ने कहा कि सामाजिक आंदोलन व जागरूकता के बल पर ही देश में परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा […]

लातेहार: जिला वैश्य संघर्ष मोर्चा, लातेहार की बैठक शहर के मुख्य पथ स्थित होटल राज में जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शौंडिक की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु उपस्थित थे.

श्री साहु ने कहा कि सामाजिक आंदोलन व जागरूकता के बल पर ही देश में परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि आज गुजरात के युवक हार्दिक पटेल के आगे सभी राजनीतिक पार्टी झुक रही है. जबकि ये किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए नहीं. यह सब राजनीतिक चेतना के बल पर संभव हुआ है. श्री साहु ने कहा कि देश निर्माण में वैश्यों की अहम भूमिका रही है, बावजूद इसके वैश्य आज उपेक्षित हैं.

श्री साहु ने बताया कि मोर्चा अपने मांगों को लेकर 12 नवंबर को रांची राजभवन में त्राहिमाम धरना का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले 11 नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. केंद्रीय सचिव शंकर प्रसाद गुप्ता व केंद्रीय प्रवक्ता सूरज नंदन गुप्ता ने कहा कि वैश्यों को वह हक व अधिकार मिल नहीं पाया, जिसके वे हकदार हैं. केंद्रीय संगठन सचिव सुदामा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि लातेहार जिला वैश्य बहुल जिला है, बावजूद इसके यहां वैश्यों का आरक्षण शून्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें