27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव जलाने गये ग्रामीणों को TPC उग्रवादियों ने जम कर पीटा, विरोध में SP कार्यालय का घेराव

लातेहार : थाना क्षेत्र के रेहलदाग गांव के ग्रामीणों को टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा शव जलाने के दौरान जम कर पीटने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना 25 अक्तुबर की पूर्वाह्न तकरीबन 11 बजे की है. रेहलदाग के ग्रामीणों ने पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय […]

लातेहार : थाना क्षेत्र के रेहलदाग गांव के ग्रामीणों को टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा शव जलाने के दौरान जम कर पीटने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना 25 अक्तुबर की पूर्वाह्न तकरीबन 11 बजे की है. रेहलदाग के ग्रामीणों ने पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया.

ग्रामीण पुलिस से सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि गत करमा व जिउतिया के त्यौहार के दिन टीपीसी के 25-30 उग्रवादी गांव पहुंच कर ग्रामीणों से खाना खिलाने की मांग की. लेकिन उस दिन महिलाओं के उपवास रहने के कारण किसी ने भी उग्रवादियों को खाना नहीं खिलाया. इस बात को लेकर टीपीसी के उग्रवादी ग्रामीणों से खफा थे.

उसके बाद से उग्रवादियों ने ग्रामीणों को गांव से बाहर काम करने, जंगल में मवेशी चराने एवं जंगल से जलावन लाने पर रोक लगा दिया. 25 अक्टूबर को रेहलदाग गांव निवासी दशरथ सिंह की मौत हो गयी थी. तकरीबन 80-85 ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने के लिए चमरदाहा नदी पहुंचे थे. शव का अंतिम संस्कार वे कर ही रहे थे कि तकरीबन 25-30 की संख्या में हथियार बंद लोग वहां पहुंचे.
कई लोग तो उन्हें आता देख कर वहां से भाग गये. लेकिन तकरीबन 20 ग्रामीण उग्रवादियों के कब्जे में आ गये. इसके बाद उग्रवादियों ने सभी ग्रामीणों को एक जगह पर बिठा कर सखुआ के कचरा से जम कर पिटाइ किया. उग्रवादियों का कहना था कि जब रेहलदाग के ग्रामीणों को किसी दूसरे गांव में जाने पर प्रतिबंध है तो वे शव जलाने चमरदहा कैसे आय गये.
ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया मुनेश्वर उरांव के नेतृत्व में सदर थाना पहुंच कर घटना की सूचना दी. पुलिस ने भी गांव में जा कर घटना की जानकारी ली, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. ग्रामीणों का कहना है कि उग्रवादी गांव के आसपास ठहरे हुए हैं और फिर से मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं. भयभीत ग्रामीण शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर एसडीपीओ अनुज उरांव को एक ज्ञापन सौंपा और टीपीसी के उग्रवादियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिलना चाह रहे थे, लेकिन एसपी के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पायी.एसडीपीओ ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.
* उग्रवादियों के मारपीट में घायल ग्रामीण
फिको सिंह, लक्ष्मी सिंह, कपिलदेव सिंह, बैजनाथ सिंह, रविंद्र लाल, करीमन सिंह, कृष्णा प्रसाद, फूलचंद सिंह, सुरेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय सिंह, रंजन उरांव, राजेंद्र उरांव, अरविंद उरांव, उपेंद्र उरांव, नंददेव सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, बलदेव सिंह, संतोष भुईयां, त्रिभुवन भुइयां व उपेंद्र भुईयां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें