बेतला : बेतला नेशनल पार्क के पलामू किला बीट में हाथी ने ट्रेकर गार्ड रामजन्म सिंह (50) को कुचल कर मार दिया. वह सतबरवा ओपी के फुलवरीया गांव का रहने वाला था. रामजन्म सिंह सोमवार की सुबह करीब दस बजे देवेंद्र सिंह, बीरबल राम के साथ पलामू किला बीट में जीपीएस ट्रैकिंग करने के लिए गये थे. जैसे ही वे लोग ट्रैकिंग करने के लिए टिकुलिया पत्थर से पलमूआ पहाड़ के पास जा रहे थे, रास्ते में पकरा पानी के पास एक हाथी ने उनपर हमला कर दिया.
Advertisement
हाथी ने ट्रेकर गार्ड को कुचल कर मारा
बेतला : बेतला नेशनल पार्क के पलामू किला बीट में हाथी ने ट्रेकर गार्ड रामजन्म सिंह (50) को कुचल कर मार दिया. वह सतबरवा ओपी के फुलवरीया गांव का रहने वाला था. रामजन्म सिंह सोमवार की सुबह करीब दस बजे देवेंद्र सिंह, बीरबल राम के साथ पलामू किला बीट में जीपीएस ट्रैकिंग करने के लिए […]
तीन अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. देवेंद्र सिंह व बीरबल राम भागने के क्रम में गिर गये और झाड़ी में छिप गये, जबकि रामजन्म सिंह को हाथी ने दौड़ा दिया. कुछ दूर जाने पर हाथी ने उसे पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला. किसी तरह देवेंद्र सिंह व बीरबल राम वहां से भागकर सड़क किनारे आये और बेतला वन विभाग के कर्मियों को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर रेंजर नथूनी सिंह, वनरक्षी उमेश दुबे सहित कई वन कर्मी वहां पहुंचे और शोर मचाकर हाथी को भगाया. किसी तरह जंगल से शव को निकालकर बेतला लाया गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह पहुंचे. शव को कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया.
मालूम हो कि बेतला-गारू मार्ग पर इन दिनों हाथियों का आतंक है. कई वाहन पर सवार लोग हाथी की चपेट में आये है. हालांकि हाथी ने इसके इस जगह पर किसी को नहीं मारा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement