बच्चों व अभिभावकों के साथ सफाई अभियान चलाया. श्री चौबे ने गांव के महिला-पुरुष व बच्चों को सफाई का महत्व समझाया. वहीं सेरनदाग में सीआरपीएफ बी/11 के सहायक कमांडेंट पंकज कुमार झा के नेतृत्व में डोरी मवि परिसर व आसपास सफाई अभियान चलाया. मौके पर गजेंद्र सिंह, उप-निरीक्षक मिश्रा जी, जमालुद्दीन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
इधर भाजपा हेरहंज मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बस स्टैंड व भारतीय स्टेट बैंक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी दुकानदारों से कचरा नहीं फैलाने व ऐसा करने वालों को रोकने की अपील की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत जायसवाल, वीरेंद्र दुबे, बिंदेश्वर प्रसाद, विजय शंकर प्रसाद, कैलाश ठाकुर मौजूद थे.