27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडालों में आज से उमड़ेंगे श्रद्धालु

लातेहार: शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि 27 सितंबर को शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे. पूजा समितियों ने इसकी तैयारी तकरीबन पूरी कर ली है. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. इस वर्ष यहां एलइडी बल्ब से सजावट की […]

लातेहार: शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि 27 सितंबर को शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे. पूजा समितियों ने इसकी तैयारी तकरीबन पूरी कर ली है. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. इस वर्ष यहां एलइडी बल्ब से सजावट की गयी है. स्थानीय मूर्तिकार रणधीर प्रजापति एवं सुधीर प्रजापति द्वारा मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनायी गयी है. शहर के बीचोंबीच स्थित राजा दुर्गा बाड़ी में भी आकर्षक पंडाल बनाया गया है. वहीं सार्वजनिक काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा भी पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
यहां आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी तक सड़क के दोनों ओर विद्युत सज्जा की गयी है. यहां सप्तमी तिथि को समिति द्वारा एक कलश यात्रा निकाली जायेगी. प्रखंड एवं वन परिसर में भी भव्य पूजा की तैयारी की जा रही है. यहां भी आकर्षक पंडाल बनाया गया है. इसके अलावा नवयुवक संघ नवरंग चौक में दक्षिण के एक मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. आयोजन समिति के अमरजीत सिंह ने बताया कि बंगाल के कलाकारों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.

दुर्गा पूजा समिति डुरुआ बाजार में मां की आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष असीम कुमार बाग ने बताया कि बाहर के कलाकारों द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा करायी गयी है. वहीं रेलवे कॉलनी में बंगाली रीति रिवाज से पूजा अर्चना की जाती है. यहां बंगाल से आये पुरोहितों द्वारा पूजन संपन्न करायी जाती है. शहर से सटे करकट व होटवाग ग्राम में भी आकर्षक पंडाल व विद्युत सज्जा की गयी है.

पूजा समिति ने किया चाइनीज लाइट का बहिष्कार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष आशीष टैगोर ने बताया कि भारत व चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पूजा समिति ने चाइनीज लाइट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. मंदिर परिसर को एलइडी लाइट से आकर्षक रूप से सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें