झामुमो ने संघर्ष की शुरुआत कर दी है. संघर्ष का ही प्रतिफल है कि सीएनटी एक्ट पर सरकार को बैकफुट पर जाना पड़ा है. श्री सोरेन सोमवार को मेदिनीनगर के पंडित दीन दयाल स्मृति नगर भवन में आयोजित डालटनगंज विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में पार्टी ने चलो गांव की ओर सरकार की खोले पोल, अबकी बार हमारी सरकार का नारा दिया है.
सम्मेलन की अध्यक्षता मोरचा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने की. संचालन सचिव मनव्वर जमा खान ने किया. पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि दोहरी नियोजन नीति के नाम पर पलामू प्रमंडल के युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है. अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. छात्रवृत्ति के पैसे में कटौती कर दी गयी है. यदि राज्य सरकार को अपने काम पर भरोसा होता, तो सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर ढोल पिटने की आवश्यकता क्या थी? दरअसल यह सरकार जमीन पर नहीं, बल्कि इवेंट मैनेजमेंट पर चल रही है. बड़े पूंजीपतियों से कर्ज वापस नहीं लिया जा रहा है.
किसानों पर कर्ज वापसी का दबाव पड़ रहा है. इसके कारण झारखंड के किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ राज्य सरकार अपनी ब्राडिंग करने में जुटी है. भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव लाकर कृषि योग्य भूमि को भी पुंजीपतियों को देने की कोशिश की जा रही है. इसका विरोध गांव स्तर से शुरू होना चाहिए नहीं, तो किसानों के समक्ष भूखे मरने की स्थिति आ जायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सरकार की स्थानीय नीति की भी आलोचना की. कहा कि जो 100 वर्षों से झारखंड में है और जो 20 वर्षों से यहां रह रहे हैं, उन दोनों को एक प्रकार की सुविधा दी गयी है. यह झारखंडवासियों के साथ अन्याय है.
श्री सोरेन ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया. कहा कि जब झामुमो की सरकार होगी तभी जल, जंगल और जमीन की हिफाजत होगी. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय, कमाल खां, संजीव तिवारी, राजमुनी मेहता, विभूति सिंह, इकबाल अहमद, सुधाकर पांडेय उर्फ भानू, ईश्वरी यादव, मो. शाहनवाज, अरविंद तिवारी, रवींद्र प्रसाद, रिशु अग्रवाल, देवेन्द्र तिवारी, कोमल देवी, बीरेद्र पासवान सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में सतबरवा के पूर्व जिप सदस्य कौसर आरा सहित कई लोगों ने पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए झामुमो में शामिल हुए. मोरचा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोरेन ने सभी लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया.