लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में संचालित योजनाओं में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए. उपायुक्त शहर के बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित जिला स्तरीय मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उपायुक्त श्री गुप्ता, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह व निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिरण संजय कुमार भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि योजनाओं में गुणवत्ता जरूरी है.
इसके लिए मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को पूरी इमानदारी से कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं मनरेगा कर्मियों को ई-गर्वनेस की जानकारी होना महत्वपूर्ण बताया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने आगे कहा कि उनके यहां योगदान देने के बाद उन्होंने भ्रष्टचार पर लगाम लगाने के लिए कई आवश्यक कदम उठाये हैं.
उन्होंने कहा कि योजनाओं में अनियमितिता की जांच में दोषी पाये जाने पर कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि जिले में विगत दिनों कराये गये सोशल आडिट में योजनाओं में अनियमितता की बात प्रकाश में आयी है. पंचायत प्रतिनिधियों एवं मनरेगा कर्मियों को सचेत होने की दरकार है. 14 वें वित्त आयोग
एवं मनरेगा की योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर जिला के कई पंचायत प्रतिनिधि और मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.