19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कार्य बंद कराया

लातेहार : लगभग तीन करोड़ रुपये लागत से मुरूप से मोहनपुर तक सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध किया. ग्रामीण घटिया सीमेंट से ढलाई किये जाने एवं प्राक्कलन के अनुसार छड़ का उपयोग नहीं करने की बात कह कर काम बंद करा दिया था. लगभग दो घंटों तक काम बंद होने के […]

लातेहार : लगभग तीन करोड़ रुपये लागत से मुरूप से मोहनपुर तक सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध किया. ग्रामीण घटिया सीमेंट से ढलाई किये जाने एवं प्राक्कलन के अनुसार छड़ का उपयोग नहीं करने की बात कह कर काम बंद करा दिया था. लगभग दो घंटों तक काम बंद होने के बाद कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग अवधेश कुमार योजना स्थल पर पहुंचे तब ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने ग्रामीणों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता काम कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद काम प्रारंभ कराया जा सका. मालूम हो कि निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग आरइओ द्वारा कराया जा रहा है. काम के संवेदक का नाम बसंती देवी हैं.
और वह रांची में रह कर ही सारा काम की मॉनिटरिंग करती हैं तथा निर्माण कार्य पेट्टी कांट्रैक्टर के माध्यम से करवाया जा रहा है. बताया जाता है कि 16 एमएम की छड़ की जगह 12 एमएम की छड़ का इस्तेमाल किया गया है. वहीं मिनी प्लांट का सिमेंट तथा हैंड ब्रोकेन चिप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. बुधवार को छिपादोहर में भी घटिया काम का ग्रामीणों ने विरोध किया था और जिला परिषद चेयरमैन सुनीता कुमारी ने कार्यपालक अभियंता को तत्काल काम में सुधार लाने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद गुरुवार को घटिया निर्माण कार्य जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें