सड़क पर पशु को काट कर फेंका
मनिका (लातेहार) : जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में असामाजिक तत्वों ने आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, सेमरी गांव निवासी रघु प्रजापति के घर के बाहर पशु बंधा था. सोमवार की रात असामाजिक तत्व पशु को ले गये और उसे काट कर सड़क पर फेंक दिया.
मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर मृत पशु को देखा तो आक्रोशित हो गये. मनिका थाना प्रभारी योगेन्द्र पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. थोड़ी देर में लातेहार एसडीओ वरुण रंजन, डीएसपी अनूप उरांव, बीडीओ शंकराचार्य समाद समेत कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने अधिकारियों से दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की. दूसरी ओर, पशु के शव काे मनिका में पोस्टमार्स्टम कराने के बाद सीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी की उपस्थिति में दफना दिया गया.
गांव में जगह-जगह पुलिस टीम तैनात : घटना के बाद गांव के कुछ लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गांव में थाना प्रभारी कैंप कर रहे हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस टीम गांव में तैनात कर दी गयी है. प्रखंड मुख्यालय में भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है. एसपी धनंजय कुमार सिंह ने भी ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से शांति बनाये रखने की अपील की.
यहां की जनता बधाई की पात्र है. उन्होंने शांति का परिचय दिया. इस घटना में जो भी लोग संलिप्त होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. वरुण रंजन, एसडीओ
कुछ लोग आपसी भाईचारे को देखना पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे आपराधिक तत्वों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.
हरिकृष्ण सिंह, विधायक