23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची की बीमारी पर सांसद की पहल, शुरू हुआ इलाज

चंदवा : कामता पंचायत के चटुआग गांव निवासी डोमन परहिया व रायमुनी परहिन की बेटी कोशीला कुमारी (15 वर्ष) असहनीय पेट दर्द से दिन-रात कराह रही है. इलाज के अभाव में वह जिंदगी व मौत से जूझ रही है. असहनीय पीड़ा के कारण वह घर पर ही बेसुद्ध पड़ी है. इस संबंध में बच्ची के […]

चंदवा : कामता पंचायत के चटुआग गांव निवासी डोमन परहिया व रायमुनी परहिन की बेटी कोशीला कुमारी (15 वर्ष) असहनीय पेट दर्द से दिन-रात कराह रही है. इलाज के अभाव में वह जिंदगी व मौत से जूझ रही है. असहनीय पीड़ा के कारण वह घर पर ही बेसुद्ध पड़ी है.
इस संबंध में बच्ची के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने बीमार पुत्री का इलाज चंदवा अस्पताल में कराया था. यहां चिकित्सकों ने कहा कि पेट में मांस का गोला बढ़ गया है. यह ऑपरेशन से ही ठीक होगा. इसकी वजह से इसे असहनीय दर्द होता है. अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. परिजनों ने बताया कि करीब दो वर्षो से इसके पेट में यह दर्द है. हर 15 दिन में दर्द उठने पर कोशीला तीन-चार घंटे बेहोश हो जाती है. पूरे दिन यह पीड़ा से तड़पती रहती है. माता-पिता ने कहा कि दिन-रात मजदूरी कर किसी तरह जीविकोपार्जन होता है.
ऐसे में कैसे इलाज संभव है. जानकारी मिलने के बाद सोमवार को माकपा नेता अयूब खां के नेतृत्व में लोग परहिया टोला पहुंचे. मरीज को देखा. प्रखंड प्रशासन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद बीडीओ देवदत पाठक खुद परहिया टोला पहुंचे. बच्ची को लेकर सीएससी चंदवा पहुंचे. उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है. पूरे मामले को चतरा सांसद सुनील सिंह ने बड़ी गंभीरता से लिया है. उनकी पहल पर सीएस ने कोशीला का इलाज शुरू कर दिया है. सासंद ने इस संबंध में कहा कि उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर रिम्स या एम्स में इलाज कराया जायेगा.
सीओ ने भेजा नोटिस
मुख्य मार्ग पर बह रहा है नाली का गंदा पानी
बरवाडीह़ : बरवाडीह बाजार पंचमुखी मंदिर रोड पर पिछले 15 दिनों से नाली और शौचालय का गंदा पानी बह रहा है़ इसके कारण उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों काे दुर्गंध और गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है़ इससे लोगों को काफी परेशनी हो रही है़
ज्ञात हो कि व्यवसायी चंद्रशेखर प्रसाद के यहां से गंदा पानी लगातार सड़क पर बहाया जा रहा है़ इसकी शिकायत के बाद भी इसे रोकने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ इस मामले की शिकायत मिलने के बाद सीओ राकेश सहाय ने संज्ञान लेते हुए चंद्रशेखर प्रसाद को नोटिस जारी कर आज सीओ कार्यालय में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें