23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को राजभवन के समक्ष धरना

18 हजार रुपये मानदेय, पेंशन तथा हटाने की धमकी नहीं देने की मांग कोडरमा बाजार : जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ द्वारा समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. इसके पूर्व उर्मिला चौधरी के क्लिनिक के निकट से जुलूस निकाला गया जो समाहरणालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. धरना की अध्यक्षता बसमतिया देवी ने […]

18 हजार रुपये मानदेय, पेंशन तथा हटाने की धमकी नहीं देने की मांग

कोडरमा बाजार : जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ द्वारा समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. इसके पूर्व उर्मिला चौधरी के क्लिनिक के निकट से जुलूस निकाला गया जो समाहरणालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. धरना की अध्यक्षता बसमतिया देवी ने की. भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि मोदी सरकार के शासन काल में 40 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी से पूरे झारखंड में भोजन पकवाया जा रहा है. जिस देश में नारी की पूजा होती है वहां औरतों का शोषण हो रहा है. रसोईया को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलती है. इनकी सामाजिक सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.
सोनिया देवी ने कहा रसोइया को हटाने की धमकी दी जा रही है जबकि यही रसोइया कठिन परिश्रम कर सैकड़ों बच्चों को खाना खिलाती हैं. राज्य कार्यकारिणी राजेंद्र यादव ने कहा कि मध्याह्न भोजन की राशि की भी झारखंड में बंदरबाट है. सभा को उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, लक्ष्मी देवी आदि ने संबोधित किया. अब रसोइया संघ 12 जून को कम से कम 18 हजार रूपये मानदेय, पेंशन तथा हटाने की धमकी देने से मुक्ति पाने के सवाल पर राजभवन के समक्ष धरना देगी. मौके पर राधिया देवी, हेमंती देवी, कलावती देवी, कलिया देवी, उमा देवी, समरी देवी, गायत्री देवी, ननकी देवी,मोसमात कांति, मोसमात लक्ष्मी सहित भारी संख्या में रसोइया मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें