नामांकन के बाद गिरफ्तार हुए राजकुमार यादव
गिरिडीह : पुलिस ने भाकपा माले नेता राजकुमार यादव को नामांकन के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद राजकुमार की न्यायालय में पेशी हुई, जहां पर पांच-पांच हजार के दो निजी मुचलके पर कोर्ट ने राजकुमार को जमानत दे दी. इससे पहले कोडरमा संसदीय क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव गुरुवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
गुपचुप तरीके से नामांकन करने पहुंचे राजकुमार : नगर थाना कांड संख्या 273/10 के मामले में न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत होने के बाद से ही यह कयास लगाया जाने लगा था कि माले नेता राजकुमार यादव की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है. बुधवार को ही राजकुमार की गिरफ्तारी की तैयारी कर ली गयी थी, परंतु गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए श्री यादव नामांकन करने पहुंचे ही नहीं. गुरुवार को भी पुलिस चौकस थी. समाहरणालय के दोनों मुख्य द्वार पर पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती कर दी गयी थी.
इसके बाद भी श्री यादव पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए अपने समर्थकों और माले विधायक विनोद सिंह तथा माले नेता राजेश यादव के साथ गुपचुप तरीके से नामांकन कक्ष पहुंच गये. यहां पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद जैसे ही वे बाहर निकले वैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला : नगर थाना कांड संख्या 273/10 में राजकुमार यादव और उनके समर्थकों पर पंचायत चुनाव के दौरान निमाडीह से पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करने आयी आरती देवी के अपहरण की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में भादवि की धारा 363 और 171 एफ के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस संदर्भ में पुलिस इंस्पेक्टर शंकर दयाल पांडेय ने कहा कि उक्त कांड में न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने के बाद ही राजकुमार यादव की गिरफ्तारी की गयी.
न्यायालय पर रही है पूरी आस्था : राजकुमार : राजकुमार यादव ने कहा कि न्यायालय पर उनकी शुरू से ही आस्था रही है. उन्हें विश्वास था कि जिस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है, उस मामले में न्यायालय से उन्हें अवश्य इंसाफ मिलेगा. श्री यादव ने कहा कि मैं न्यायालय का सम्मान करता हूं और उम्मीद है कि जिन झूठे मामले में उन्हें फंसाया गया है, उन मामलों में भी उन्हें न्याय मिलेगा. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन पर झूठा मामला दर्ज किया गया.
22 को नामांकन करेंगे सूरज मंडल : गिरिडीह. झारखंड विकास दल केंद्रीय समिति के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरज मंडल 22 मार्च को कोडरमा संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. यह जानकारी झाविद के गिरिडीह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल ने दी.
राजकुमार यादव समेत दो ने किया परचा दाखिल : कोडरमा संसदीय क्षेत्र से गुरुवार को भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव एवं बसपा प्रत्याशी विशेश्वर प्रसाद ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह के समक्ष परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने के लिए सबसे पहले माले प्रत्याशी राजकुमार यादव समाहरणालय परिसर पहुंचे. उनके साथ माले विधायक विनोद कुमार सिंह, जिला सचिव मनोज भक्त एवं राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव भी मौजूद थे.
इधर, नामांकन करने के बाद विशेश्वर प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. मौके पर उनके साथ बसपा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार दास, बसपा नेता नागेश्वर दास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
रवींद्र राय आज कोडरमा में : झुमरीतिलैया. भाजपा की बैठक 21 मार्च को मंगल मालती भवन अड्डी बंगला में होगी. बैठक में कोडरमा लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय व संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह भाग लेंगे. जानकारी जिला भाजपा अध्यक्ष प्रकाश राम व मीडिया प्रभारी विकास जैन ने दी.