28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका-सहायिका ने मनाया धोखा दिवस

कोडरमा; अखिल भारतीय आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका फेडरेशन (सीटू) के आह्वान पर मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने व सेविका-सहायिका से वादाखिलाफी करने के खिलाफ धोखा दिवस मनाया. मौके पर उन्होंने जिले के विभिन्न परियोजनाओं में विरोध स्वरूप भाजपा का 2014 का चुनावी घोषणा पत्र को जलाया. कोडरमा परियोजना कार्यालय पर संघ की जिलाध्यक्ष मीरा देवी […]

कोडरमा; अखिल भारतीय आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका फेडरेशन (सीटू) के आह्वान पर मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने व सेविका-सहायिका से वादाखिलाफी करने के खिलाफ धोखा दिवस मनाया. मौके पर उन्होंने जिले के विभिन्न परियोजनाओं में विरोध स्वरूप भाजपा का 2014 का चुनावी घोषणा पत्र को जलाया. कोडरमा परियोजना कार्यालय पर संघ की जिलाध्यक्ष मीरा देवी व सचिव पूर्णिमा राय के नेतृत्व में दर्जनों सेविका ने विरोध प्रदर्शन किया.

सीटू राज्य कमेटी सदस्य व झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के राज्य संयोजक संजय पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता में आये तीन वर्ष पूरे हो गये है, लेकिन मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार के तीन साल यूपीए से भी बदतर साबित हुए हैं. भाजपा सरकार ने यूपीए सरकार की नीतियों को और तेजी से लागू किया है, जिससे किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों व बच्चों के खिलाफ अत्याचार, श्रम कानूनों का उल्लंघन जारी है. यूपीए सरकार की नीतियों को जारी रखते हुए मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां व राष्ट्रीय संपत्तियां बनाने वाली कंपनियों को बेच रही है.

कॉरपोरेट कंपनियों के कर में छूट को बढ़ा रही है, मजदूरों द्वारा कड़ी मेहनत से प्राप्त श्रम कानूनों को मालिकों के पक्ष में बदल रही है. सीटू नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू नहीं कर रही है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका समेत योजना श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान व सामाजिक सुरक्षा व पेंशन प्रदान करने की सिफारिश की गयी थी.

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का वादा किया था. लेकिन पिछले तीन सालों में एक रुपये भी मोदी सरकार ने नहीं बढ़ाया और सेविका-सहायिका को धोखा दिया. कार्यक्रम में महेंद्र तुरी, संध्या कुमारी, प्रभा देवी, रेखा कुमारी, रीता देवी, उमा मोदी, शीला देवी, पूनम देवी, किरण देवी, संतोषी देवी, राधा कुमारी, सुनीता देवी, सुनीता सिंह समेत दर्जनों सेविका शामिल थी. इधर, डोमचांच प्रखंड कार्यालय के समक्ष कर्मचारी नेता दिनेश रविदास, मंजु देवी, शकुंतला मेहता, यशोदा देवी, कुमारी अनामिका, नीलिमा कुमारी, सुनीता पांडेय के नेतृत्व में धोखा दिवस मनाते हुए भाजपा की चुनावी घोषणा पत्र को जलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें