21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी मंडल की महिलाएं इसे मेहनत से आगे बढ़ायें

मरकच्चो : प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत चोपनाडीह में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में स्फूर्ति कार्यक्रम के तहत सखी मंडलों के जीविकोपार्जन के लिए तैयार कुटीर उद्योग अगरबत्ती निर्माण क्लस्टर का उदघाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने गुरुवार को किया. इस दौरान उपायुक्त के अलावा डीडीसी आदित्य कुमार आनंद व एलडीएम सुधीर शर्मा […]

मरकच्चो : प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत चोपनाडीह में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में स्फूर्ति कार्यक्रम के तहत सखी मंडलों के जीविकोपार्जन के लिए तैयार कुटीर उद्योग अगरबत्ती निर्माण क्लस्टर का उदघाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने गुरुवार को किया.
इस दौरान उपायुक्त के अलावा डीडीसी आदित्य कुमार आनंद व एलडीएम सुधीर शर्मा भी उपस्थित थे.
कलस्टर का उदघाटन कार्यक्रम के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोपनाडीह के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह शुरुआती कदम है. सखी मंडल की महिलाएं इसे अपनी मेहनत से आगे बढ़ायें. अगरबती निर्माण के दौरान इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना है. ताकि क्षेत्र में चोपनाडीह की अगरबत्ती की अलग पहचान हो. डीडीसी आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ऐसी कई योजनाएं चला रही हैं. आप अपने व्यवसाय में मेहनत कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनायें. इसमें जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा. स्फूर्ति कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त पंचायत की छह सखी समूह के लगभग 60 महिलाओं के बीच अगरबत्ती बनाने को लेकर 20 मशीनें दी गयी. एक क्लस्टर में 20 महिलाएं अगरबत्ती बनाने का काम करेंगी.
संचालन स्थानीय मुखिया मंजूर आलम ने किया. कार्यक्रम के बाद पंचायत भवन में स्थित पुस्तकालय का भी उदघाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने किया. मौके पर पीएमआरडीएफ के प्रशांत चिन्नावापा, एपीओ मेघा कुमारी, प्रशिक्षु बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, यंग प्रोफेशनल नंदकिशोर प्रसाद, गिरेंद्र गोपी, डीपीएम सुरेश सिंह, पंसस चंद्रदेव यादव, हारुण रशीद, पिंकी देवी, मुन्नी देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी समेत स्फूर्ति की कई महिला सदस्य उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें