कोडरमा बाजार : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में 80} मतदान करवाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. उक्त बातें पत्रकार वार्ता में डीसी के रवि कुमार ने कही.श्री कुमार ने कहा कि सूचना मिली है कि सतगावां थाना क्षेत्र में उग्रवादियों की गतिविधि है.
सूचना मिलने के बाद एएसपी अभियान नौशाद आलम के नेतृत्व में गठित टीम उक्त क्षेत्र में कैंप किये हुए है. उन्होंने कहा कि नौ और 10 मार्च को विभिन्न मतदान केंद्रों में आयोजित विशेष शिविर के दौरान 2700 नये मतदाताओं का नाम जोड़ने का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के 50 ऐसे बूथों को चिह्न्ति किया गया है, जहां मतदान का प्रतिशत काफी कम है. इन क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव में धन बल हावी न हो, इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है. मौके पर डीपीआरओ राहुल भारती मौजूद थे.