डोमचांच. प्रखंड के तेतरियाडीह पंचायत में सोमवार को झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. इस विद्यालय का निर्माण चार करोड़, 67 लाख रुपये से होगा. मौके पर मंत्री ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने को कहा. कहा कि बेटी अगर शिक्षित होगी, तो सारा समाज शिक्षित होगा.
प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि विकास कार्यों में सभी की सहभागिता होनी चाहिए. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, अजय राय, डब्ल्यू सिंह, विनोद वर्णवाल, सुबोध कुमार, पीके राय, मुखिया सुभद्रा देवी, भाजपा नेता त्रिपुरारी सिंह, सहदेव यादव, शंभु यादव, बीस सूत्री
प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह परिमल, सांसद प्रतिनिधि भरत नारायण मेहता, शक्ति सिंह, किशुन सिंह, पवन सिंह, रौशन सिन्हा, बंसत मेहता, मंदीप चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह, सरयू राम, सोना यादव, चंद्रदेव यादव, प्रकाश यादव, दुर्गा राम, जगदीश यादव, महादेव यादव मौजूद थे.