28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजीत अध्यक्ष व विनोद बने सचिव

कोडरमा बाजार : कोडरमा जिला कमल क्लब का गठन गुरुवार को हो हंगामा की बीच हुआ. डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, बतौर पर्यवेक्षक जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता और बीस सूत्री अध्यक्ष प्रकाश राम की देख-रेख में डीसी सभाकक्ष में हुई. इसमें अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामाकंन किया. इसमें 41 मत लाकर सुजीत कुमार […]

कोडरमा बाजार : कोडरमा जिला कमल क्लब का गठन गुरुवार को हो हंगामा की बीच हुआ. डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, बतौर पर्यवेक्षक जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता और बीस सूत्री अध्यक्ष प्रकाश राम की देख-रेख में डीसी सभाकक्ष में हुई. इसमें अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामाकंन किया. इसमें 41 मत लाकर सुजीत कुमार विजयी हुए. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दो पद में चार उम्मीदवार शामिल हुए. इसमें अजय राणा व अभिमन्यु राणा विजय घोषित हुए. सचिव पद पर दो लोगों ने नामाकंन किया. इसमें विनोद साव विजयी हुए. उप सचिव पद के लिए चार आवेदन आयें, जिसमें चंदन पाण्डेय व अजित सिंह विजयी हुए.
कोषाध्यक्ष पद के लिए भी दो आवेदन आयें, जिसमें राकेश कुमार विजयी हुए. चार सदस्य के लिए पांच आवेदन आयें, जिसमें शशि भूषण सिंह, पन्ना लाल, महेश कुमार, जीतेंद्र यादव विजयी घोषित किये गये. मौके पर डीपीआरो रवींद्र प्रसाद सिंह, कोडरमा बीडीओ मिथिलेश चौधरी, मनोज सिन्हा, शशिकांत मणि, शंभु दत्त तिवारी मौजूद थे. जीत के बाद समाहरणालय परिसर में पहुंचने पर सभी सदस्यों का फूल माला से स्वागत किया गया. मौके पर भरत नारायण मेहता, महेंद्र वर्मा, प्रमुख जय प्रकाश राम, मुखिया सुरेश कुमार, राजेश सिंह, कारू सिंह, महेंद्र यादव, संजीव समीर, पंकज सिंह, सुरेंद्र मेहता समेत अन्य लोगों के नाम शामिल थे.
इधर, कमल क्लब के निर्वाचन करने के बाद जिला प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए चुनाव प्रकिया का बहिष्कार करने वाले चंदवारा व जयनगर प्रखंड के लोगों ने आरोप लगाया कि चुनाव में फरजी वोटरों से चुनाव करवाया गया. उपरोक्त प्रखंड के लोगों ने कहा कि प्रकिया के तहत किसी प्रखंड से 11 लोग ही कमेटी का सदस्य बन सकते हैं, पर मरकच्चो से 16 लोगों को सदस्य बना कर सभी से वोट दिलवाया गया. साथ ही चुनाव में जीते सचिव पद के उम्मीदवार पर भी कई आरोप लगाये गये.
इसमें कहा गया कि विनोद साव इंदरवा पंचायत के उप मुखिया रहते कोडरमा प्रखंड के कमल क्लब का अध्यक्ष बने और आज फिर जिला में सचिव के रूप में चुनाव प्रकिया में शामिल हुए. इस बाबत उपरोक्त लोगों ने डीसी को ज्ञापन देकर फिर से चुनाव कराने की मांग की है. मांग करने वालो में विक्की राणा, निशांत राणा, केदार यादव, प्रदीप रजक, रामप्रसाद यादव, विकास राणा, निरज यादव, विजय यादव, श्रीकांत शर्मा, उपेंद्र पंडित, कपिल पंडित समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें