21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार शिक्षा के विकास के लिए सतत प्रत्यनशील

डोमचांच : मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय व विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल व प्रमुख सत्य नारायण यादव मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्व मंजुला […]

डोमचांच : मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय व विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल व प्रमुख सत्य नारायण यादव मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्व मंजुला शर्मा की तसवीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गयी. मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू किया है, ताकि गरीब से गरीब बच्ची भी पढ़ सकें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास शिक्षा के विकास के लिए सतत प्रत्यनशील है. राज्य में मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना, लाडली योजना समेत कई योजनाएं चलायी जा रही है.
साथ ही स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है. विधायक प्रो जानकी यादव ने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में डोमचांच व जयनगर अव्वल है. निजी विद्यालयों के प्रयास से भी शिक्षा का विकास हो रहा है. विधायक मनीष जायसवाल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम निक्की, रिया, अनुराधा, संजना, रूपा, निशा, अंजली, वैष्णवी, श्रेया, अंकित, प्रतिभा, अवनी, आयुषी, अनुषा, रिशु, आर्यन, अविनाश, आशीष, अमृत, श्रवण, रंजन, अश्विनी आदि ने प्रस्तुत किया. विद्यालय के चेयर मैन केपी शर्मा व प्राचार्य राम प्रवेश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि भरत नारायण मेहता, त्रिपुरारी सिंह, प्रबंधन रजनीश शर्मा, भाल चंद्र पांडेय, संगीता, विनिता, निशा मौजूद थे.
मंत्री सरयू राय ने शहीदों को किया नमन
डोमचांच आगमन के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय का लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान मंत्री श्री राय शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक पहुंच शहीदों का नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर भाजपा जिला प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह, महेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, प्रभाकर लाल रावत, राजेश सिंह, रौशन सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि भरत नारायण मेहता, निर्भय मेहता, शक्ति सिंह, मनोज मेहता, कुलदीप राम मौजूद थे.
खाद्य आपूर्ति मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कोडरमा. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन कोडरमा जिला इकाई ने खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के कोडरमा आगमन पर उन्हें पीडीएस दुकानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
इसमें कहा गया है कि राशन उठाव प्रतिमाह के 10 तारीख तक सुनिश्चित कराया जाये, ताकि लाभुकों को सही समय पर खाद्यान्न दिया जा सके. डीलरों का कमीशन दोगुना किया जाये, केरोसिन तेल में डीबीटी लागू होने के बाद अधिक पूंजी की जरूरत हैं. ऐसे में केरोसिन में प्रति लीटर कमीशन पांच रुपये व डीलरों का बीमा कराया जाये. ज्ञापन में अध्यक्ष विनोद प्रसाद वर्णवाल, सचिव जूही दास गुप्ता, प्रदेश संगठन सचिव राजेंद्र सिंह, वासुदेव पांडेय, ज्ञानचंद मोदी, सुभाष यादव, पंकज कुमार के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें