कोडरमा बाजार : झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला इकाई की बैठक स्थानीय वर्णवाल धर्मशाला में हुई. बैठक में पर्यवेक्षक व गिरिडीह जिलाध्यक्ष विनोद राणा और संघ के प्रदेश महासचिव देवनाथ राणा की उपस्थिति में जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से सुभाष राणा को जिलाध्यक्ष, सुखदेव राणा को महासचिव तथा रामदेव राणा को कोषाध्यक्ष चुना गया.
मौके पर प्रदेश महासचिव देव नाथ राणा ने एकजुटता के साथ समाज के लोगों के संपूर्ण विकास में सहयोगी बनने व समाज में व्याप्त रुढ़िवादियों रिवाजों को दूर करते हुए समाज को शिक्षित करने खास कर बेटियों के साथ बिना भेदभाव किये उन्हें आधुनिक शिक्षा देने की बात कही. विनोद राणा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नयी कमेटी के पदाधिकारी समाज को एकसूत्र में बांधकर उन्नति के मार्ग पर ले जाने का प्रयास करेंगे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष वकील प्रसाद राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष हिरामन मिस्त्री, अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, अरुण राणा, खोसो राणा, बाबूलाल राणा, रामदेव राणा, मनोज राणा, केदार राणा, भागीरथ राणा,
बाबूलाल राणा, द्वारिका राणा, दिलिप राणा, सुरेंद्र राणा, राजेश राणा, गंगाधर राणा, गजाधर राणा, पोखराज राणा, लालजी राणा, बीरेंद्र राणा, प्रो नारायण शर्मा, प्रो बीरेंद्र कुमार राणा समेत सभी प्रखंडों के अध्यक्ष के अलावा काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे. संचालन रामदेव राणा ने किया.