Advertisement
इलाज के दौरान घायल चालक की मौत, हत्या की प्राथमिकी
प्रदीप साव पर जानलेवा हमला करने का मामला मौत की सूचना पर पहुंची शिक्षा मंत्री एसडीपीओ के साथ ही अन्य पदाधिकारी पहुंचे तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन डोमचांच : थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पंचायत के मधुबन निवासी ट्रैक्टर चालक प्रदीप साव की बीती रात इलाज के दौरान रांची में मौत […]
प्रदीप साव पर जानलेवा हमला करने का मामला
मौत की सूचना पर पहुंची शिक्षा मंत्री
एसडीपीओ के साथ ही अन्य पदाधिकारी पहुंचे
तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन
डोमचांच : थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पंचायत के मधुबन निवासी ट्रैक्टर चालक प्रदीप साव की बीती रात इलाज के दौरान रांची में मौत हो गयी. प्रदीप के साथ बीते तीन अप्रैल की सुबह 4:30 बजे गांव के कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की थी. गंभीर रूप से घायल प्रदीप को सदर अस्पताल में इलाज के बाद रांची रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.
मौत की खबर गांव पहुंचने पर गुरुवार को परिजनों ने रोष जताया. स्थानीय ग्रामीणों ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की. मौत की सूचना पर प्रदेश की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष महेश राय पहुंचे. उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया. इधर, घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
जानकारी के अनुसार घटना के दिन प्रदीप बालू लाने ट्रैक्टर से जा रहा था. इस दौरान मधुबन निवासी सुभाष साव (पिता- स्व अर्जुन साव), अनिल यादव (पिता- युगल किशोर यादव), विकास कुमार यादव (पिता- केदार यादव), चंदन यादव (पिता- लाल मोहन यादव) सभी मधुबन निवासी ने रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये की मांग की. पैसा नहीं देने पर उक्त लोगों ने रड से उसे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
प्रदीप की पत्नी रिंकी देवी ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने सोने की अंगूठी व 12 हजार रुपये भी छीन लिये. प्रदीप की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पत्नी व छोटे बच्चों की चीख पुकार से गांव का माहौल गमगीन नजर आया. मामले की सूचना पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डोमचांच थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, नवलशाही थाना प्रभारी शिवबालक यादव, बीडीओ नारायण राम भी पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement