कोडरमा : विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा बुधवार को की जायेगी. वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के लिए गांव से लेकर शहरी क्षेत्र में उल्लास नजर आ रहा है. पूजा को लेकर जहां विभिन्न जगहों पर आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं, वहीं विशेष रूप से सजवाट भी की गयी है.
विशेषकर शिक्षण संस्थानों में पूजा-अर्चना को लेकर तैयारी है. पूजा को लेकर झुमरीतिलैया शहर में करीब एक दर्जन पूजा समितियों द्वारा तैयारी की गयी है. शहर के विद्यापुरी, अड्डी बंगला, बजरंग नगर, सीएच स्कूल रोड, विशुनपुर रोड, रेलवे कालोनी समेत अन्य जगहों पर पूजा समितियों ने विशेष तैयारी की है. पूजा के एक दिन पहले पूजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा को ले जाने की होड़ रही. बच्चे से लेकर युवा तक मां सरस्वती की प्रतिमा लेकर गये.
बुधवार को पूरे विधि-विधान से मां की पूजा होगी. पूजा को लेकर मंगलवार को बंदी का दिन होने के बावजूद शहर में चहल पहल दिखी. खासकर फल व्यवसाय व मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ दिखी. बाजार में सेव, गाजर, मटर, बुंदिया की खूब बिक्री हुई.