Advertisement
डोमचांच में जिंदा जले दो मासूम
बगड़ो पंचायत के बंसाटांड़ टोला में घटी घटना पुआल में लगी आग ने ली दो बच्चों की जान डोमचांच : प्रखंड के बगड़ो पंचायत के बंसाटांड़ टोला में सोमवार को दो मासूम आग में जिंदा जल गये. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. यह घटना पुआल में लगी आग से हुई. मृतकों में […]
बगड़ो पंचायत के बंसाटांड़ टोला में घटी घटना
पुआल में लगी आग ने ली दो बच्चों की जान
डोमचांच : प्रखंड के बगड़ो पंचायत के बंसाटांड़ टोला में सोमवार को दो मासूम आग में जिंदा जल गये. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. यह घटना पुआल में लगी आग से हुई. मृतकों में चार वर्षीय रौशन प्रवीण (पिता- निजाम अंसारी) और पांच वर्षीय आमीन अंसारी (पिता- मोबिन अंसारी) शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार दोपहर में दोनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे. इस दौरान दो बजे पुआल वाले जगह पर खेलने पहुंच गये. इसके बाद पुआल में आग लग गयी और दोनों आग की चपेट में आ गये. लोगों ने आग लगी देख बुझाना शुरू किया, तो देखा की दो बच्चे इसमें झुलस गये हैं. स्थानीय ग्रामीण सेराज अंसारी व उलफत अंसारी ने बच्चों को आग से निकाला, पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
समाचार लिखे जाने तक अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से बंसाटांड़ में शोक की लहर है. दो बच्चों की मौत की सूचना मिलने के बाद डोमचांच थाना प्रभारी राजीव प्रकाश, मुखिया द्वारिका साव घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement