जयनगर. पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रमुख जयप्रकाश राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शैलेंद्र तिवारी ने किया. बैठक में श्री तिवारी ने जानकारी दी कि पल्स पोलियो के प्रचार-प्रसार के लिए 28 जनवरी को सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रभातफेरी निकालनी है. बूथ डे के दिन 90 प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो का खुराक देना है. इसके लिए 25,542 बच्चों को लक्ष्य निर्धारित है. अभियान के लिए 16 सुपरवाइजर, 329 वैक्सिनेटर तथा 162 बूथ बनाये गये हैं.
बताया कि 20 जनवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके तहत एक से 19 वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल टैबलेट दी जायेगी. मौके पर डाॅ नम्रता प्रिया, बीपीओ अशोक उपाध्याय, पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी, उप प्रमुख, बीरेंद्र यादव, पंसस सुरेश प्रसाद यादव, रामदेव राम, मो जफीम, मो इशराफिल अंसारी, एएनएम निलोफा डाडेल, सविता कुमारी, रूबी कुमारी, प्रदीप कुमार मौजूद थे.
धन्यवाद ज्ञापन बीटीटी जयप्रकाश यादव ने किया.प्रमुख ने किया निरीक्षण: बैठक के बाद प्रमुख जयप्रकाश राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्था को बेहतर बताया. कहा कि और बेहतर व्यवस्था के लिए सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों को जागरूक करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक हो, ताकि यहां की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके. कहा कि चिकित्सकों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को लिखा जायेगा.