कोडरमा : नेहरू युवा केंद्र कोडरमा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पथलडीहा दुर्गा मंडप के नजदीक जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कोडरमा जिले के सैकड़ों युवा शामिल हुए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.
बाद में युवा रैली निकाली गयी. जो पथलडीहा से सलैया, लरियाडीह, अनंतडीह होते हुए पथलडीहा में सभा में तब्दील हो गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष महेश राय थे. मुख्य अतिथि के अलावा विमल पैट्रिक साह उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. साथ ही राष्ट्रीय युवा नीति पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.
संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष महेश राय ने युवाओं को संगठित करने के प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका अहम होती है. विमल पैट्रिक साह ने बताया कि कोडरमा जिले में नया कार्यालय खोला गया है ताकि युवाओं को आगे बढाने की प्रेरणा मिले. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार संग्राम डोमचांच को दिया गया.