Advertisement
यज्ञ को लेकर हुआ भूमि पूजन
जयनगर : प्रखंड के पिपचो में चार मार्च से आयोजित होने वाला श्रीश्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व संत समागम कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. मौके पर भक्तों ने पूजा अर्चना करते हुए यज्ञ को दौरान मांस व मदिरा का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. यज्ञ […]
जयनगर : प्रखंड के पिपचो में चार मार्च से आयोजित होने वाला श्रीश्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व संत समागम कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. मौके पर भक्तों ने पूजा अर्चना करते हुए यज्ञ को दौरान मांस व मदिरा का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. यज्ञ में चार मार्च को अखंड रामायण व मंडप की सजावट, पांच को अंकुरारोपण, कलश यात्रा, पंचाग पूजन, अग्नि स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत, छह को हवन, जलाधिवास, सात को हवन व अन्नाधिवास, आठ को पुष्पाधिवास, नौ को रत्नाधिवास, शैयाधिवास व कर्म कुटी, 10 को शेषाधिवास, हवन, 11 को नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, 12 को यज्ञ की पूर्णाहुति, अमृत स्नान, देव विसर्जन, अतिथि विदाई, भंडारा व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
यज्ञ के आचार्य पंडित श्री कृष्णदेवाचार्य जी महाराज, कथा व्यास जगत गुरू रामानुजाचार्य, स्वामी श्री श्री धराचार्यजी महाराज बैकुंठ धाम प्रयाग, प्रवचनकर्ता साध्वी अखिलेश्वरी, बाल विदुषी लाडली शरण है. भूमि पूजन के मौके पर मुखिया उषा देवी, पुजारी श्यामलाल राणा, ईश्वर राणा, बहादुर यादव, महेंद्र कुमार राणा, सुरेश प्रसाद, सुखदेव यादव, विजय यादव, महेंद्र कुमार, महेंद्र यादव, सुरेश राम, सकलदेव राम, पवन राम, सुनील यादव, रामचंद्र राणा, सरयू यादव, अशोक राणा, अखिलेश्वर राणा, रवि कुमार, जागेश्वर यादव, अनिता देवी, सुनिता देवी, प्रमिला देवी, मीना देवी, फुलवा देवी मौजूद थे.
मेदिनीनगर : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पंड़वा प्रखंड के लोहड़ा व पंड़वा पंचायत के पंचायत सेवक अजय प्रताप सिंह को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. लोहड़ा पंचायत के बासु गांव निवासी चंपा देवी के नाम इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ था. कार्यादेश के लिए पंचायत सेवक ने उससे पांच हजार रुपये घूस मांगी थी. चंपा देवी ने इसकी शिकायत एसीबी से की. मंगलवार को एसीबी की टीम ने पंचायत सेवक को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ा. इसके बाद उसे रांची ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement