19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबकी सहभागिता से होगा विकास : मुखिया

जयनगर. प्रखंड के हिरोडीह पंचायत भवन में पंचायत के विकास की एक नयी पहल शुरू करते हुए स्थानीय मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पंचायत के सभी स्कूलों के एचएम, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व पंचायत कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक की. मुखिया कहा कि सभी की सहभागिता से पंचायत का विकास होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को निर्देश दिया […]

जयनगर. प्रखंड के हिरोडीह पंचायत भवन में पंचायत के विकास की एक नयी पहल शुरू करते हुए स्थानीय मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पंचायत के सभी स्कूलों के एचएम, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व पंचायत कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक की. मुखिया कहा कि सभी की सहभागिता से पंचायत का विकास होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा के साथ करें. स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में समय पर उपस्थित हो. संचालन में किसी तरह की समस्या आने पर उनसे संपर्क करें, शिक्षा के विकास के प्रति सभी का दायित्व बराबर है.
मौके पर मौजूद शिक्षाविद डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि मुखिया द्वारा की गयी यह पहल सराहनीय है. मौके पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लेते हुए इसकी रूपरेखा तय की गयी. हालांकि कई शिक्षकों ने कहा कि एक जगह गणतंत्र दिवस मनाने से स्कूलों का कार्यक्रम बाधित होगा. इस समस्या के समाधान पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य खुर्शीद आलम, अनिल यादव, सुखदेव यादव, प्रमिला देवी, विजय पासवान, शिक्षक मुंशी राम, राजेंद्र यादव, विजय दास, जितेंद्र यादव, आनंद ऋषि, सेविका उर्मिला देवी, दुर्गावती देवी, आशा देवी, सहायिका सुभद्रा देवी, पंचायत सेवक उपेंद्र सिंह, रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें